रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/महेशपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीयारी पंचायत में विधायक निधि के मत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन वर्ष भर में ही सड़क बीचोबीच फट गया है, आपको बताते हुए चले कि योजना संख्या 26/21-22 प्राक्कलन राशि 3,00,000 रुपए की लागत से महेशपुर प्रखंड के बड़कीयारी पंचायत के बामन पोखर ग्राम में पीडब्ल्यूडी सड़क से संजय चौधरी के घर की ओर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था।
जो कि सड़क बीचो-बीच फट चुकी है, सड़क को देखने से साफ प्रतीत यही हो रहा है कि सरकारी पैसों का बंदरबांट किया गया हो, उक्त ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा जब सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था
तब भी अभियंता द्वारा अनियमितता बरती गई थी और ठेकेदार अपने तरीके से काम कर रहे थे ग्रामीणों ने यह भी कहा कि माननीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी द्वारा विकास कार्यों को धरातल पर लाया जाता है, लेकिन ऐसे पदाधिकारी, संवेदक, अभियंता के लापरवाही के द्वारा विधायक जी की बदनामी होती है, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ऐसे अभियंता व संवेदक के ऊपर उच्च स्तरीय कार्रवाई होनी चाहिए और योजना की उच्च स्तरीय जांच भी करवानी चाहिए, सवाल यह है, कि विभाग के पास हर पंचायत के रोजगार सेवक,पंचायत सचिव,मुखिया,जेई ,एई,सारा तंत्र मंत्र मौजूद रहने के बावजूद भी योजना में अनियमितता कैसे बरती गई यह भी एक जांच का विषय है। वहीं इस संबंध में विधायक प्रो• स्टीफन मरांडी से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।