गोमो। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भूली,ए-ब्लॉक, बाल्मिकीनगर पहुंचकर सेफ्टी टैंक में सफाई करने के क्रम में मृतक के परिजनों एवं घायल से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद किया एवं परिजनों को सांत्वना दी।मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गत दिन सेफ्टी टैंक में सफाई करने के क्रम में सफाई कर्मी बबलू वाल्मीकि की घटना पर मृत्यु हो गई एवं निर्मल बाल्मीकि समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, आज मृतक सफाई कर्मी एवं घायल सफाई कर्मी के परिजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद कर अपनी संवेदना जताया।आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना प्रबंधन की लचरता और लापरवाही के कारण घट रही है। बीसीसीएल प्रबंधन एवं सीएमडी से अविलंब वार्ता कर मृतक के परिजनों एवं घायलों को मुआवजा के रूप में आर्थिक सहयोग कराने का आश्वासन दिया।मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, नीलूकांत सिन्हा, सरयू सिंह, मनोज सिंह, गंगा वाल्मीकि, नौशाद खान, रोशन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संतोष कुमार सिंह बाल्मिकी नगर पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं घायल से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद किया।
