*आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता / राजकुमार दांगी*
*मयूरहंड* (चतरा) थाना क्षेत्र के हजारीबाग इटखोरी मुख्य मार्ग पर स्थित दंदाहा के तीखे मोड से कुछ दुरी पर फिर एकबार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई तो वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत परोका पगार निवासी राहुल भुईयां अपने साथ दो महिलाओं को दो पहिया वाहन स्प्लेंडर प्लस से करमा की तरफ जा रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।
इस घटना में वाहन चालक की मौत मौके पर हो गई वहीं महिला की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।समाचार लिखे जाने तक इस घटना में शामिल तीसरी महिला की स्थिति भी नाजुक थी।
मयूरहंड थाना प्रभारी रामवृक्ष राम और एसाई अनिरुद्ध सिंह मानवता की मिशाल को पेश करते हुए शव पुलिस वाहन में रखा इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने भी पुलिस की सहायता की।
वहीं थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने आदिवासी एक्सप्रेस से कहा कि सड़कों पर सड़क हादसा होना इस बात की ओर इशारा करता है कि आज के दौर में वाहन चालक काफी लापरवाह हो गए हैं।
आगे थाना प्रभारी ने कहा कि हर किसी की जिंदगी अनमोल है। लेकिन छोटी-छोटी गलतियों के कारण अपनी जान को गवा बैठे हैं।
सड़क पर हादसों को रोकने के लिए थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन चलाते समय हर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखना चाहिए।