तोपचांची :प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध में कोरकट्टा मुखिया करुणा देवी के प्रतिनिधि कपिल सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय चार सूत्री मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।धरना के समर्थन में तोपचांची प्रखंड के कई मुखिया तथा जिला परिषद के सदस्य भी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे। धरना प्रदर्शन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ ने जमकर भड़ास निकाला। इस दौरान कपिल सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं का हजारों आवेदन लंबित पड़ा हुआ है। गोमो तथा तोपचांची में करोड़ों रुपए के लागत से बने अस्पताल का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में कमरे तो बना दिए गए परंतु डॉक्टर की सुविधा नहीं है। विद्यार्थी अपने नौकरी तथा किसी अन्य संस्थान में दाखिला के लिए जाति आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र सही समय में नहीं मिलने के कारण वे नौकरी तथा अन्य संस्थानों में अपना दाखिला नहीं करवा पा रहे हैं। साथ ही स्थानीय विधायक और विधायक प्रतिनिधि को भी खूब खरी खोटी कही। कपिल सिंह तथा उनके सहयोगी ने चार सूत्री मांगों के ज्ञापन को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में सौंपा। मौके पर, कपिल सिंह, धीरज कुमार द चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, लक्ष्मी नारायण मुखिया, जाबिर अंसारी मुखिया, विकास महतो, प्रसिद्ध सिंह मुखिया, अजमत अंसारी, जुनैद आलम, मानिक चन्द्र मंडल, अमित, सलाउद्दीन, तालिब, जमशेद आलम, मंसूर आलम, बंटी, अशोक कुमार, सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष ग्रामीण शामिल थे। .
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...