रामजी साह
रामगढ़ :हंसडीहा रेलखंड के अंतर्गत रामगढ़ प्रख़ंड के नोनीहाट भतोडिया तथा चंददीप रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध विस्फोटक मिलने पर अफरातफरी मच गया। जानकारी के अनुसार हंसडीहा रेलखंड के अंतर्गत रविवार को रेलवे विभाग के कीमेंन तिरलोकी सिंह बारा पलासी से कुरमा हाट रेलवे ट्रैक की जांच करने क्रम में भतोडिया के पास अचानक उसकी नज़र रेल पटरी पर लोहे की धातु से निर्मित सात इंच अज्ञात विस्फोट पर पड़ी जिसे वहां अफरातफरी मच गई ।बाद में कीमेन तिरलोकी सिंह ने इसकी सूचना एसडीपीओ जरमुंडी, हंसडीहा थाना तथा आरपीएफ को दिया । सुचना पर जरमुंडी एसडीपीओ , जरमुंडी , हंसडीहा थाना प्रभारी के अलावा आरपीएफ घटना स्थल पहूंचकर स्थल में पड़े विस्फोटक की जांच किया।वहीं जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंदु ठाकुर, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा, भागलपुर डीविजन के आरपीएफ के पदाधिकारी जांच में जुट गये है। पुलिस द्वारा खोजी कुते ने को भी लगाया गया है । पुलिस हर बिन्दुओं पर बारिकी से जांच कर रही है कि रेलवे ट्रैक पर मिला विस्फोटक जिंदा है या नहीं किस मकसद से रेल पटरी पर रखा गया कहीं नक्सली का मामला तो नहीं इन सभी बिन्दुओं पर जांच चल रही है।वहीं आरपीएफ भागलपुर डिवीजन के आर के सिंह ने बताया कि पुलिस और आरपीएफ विस्फोटक रेल ट्रैक से निकाल लिया है।तथा आरपीएफ एंव पुलिस जांच में जुट गई है।वहीं कीमेन तिरलोकी सिंह की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल जांच एजेंसी जांच में जुट गई है।