गणेश झा
पाकुड़:अमड़ापाड़ा पचवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक के एमडीओ दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में रोजगार बकाया भुगतान सहित अन्य मुद्दों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय प्रकृति विहार पार्क में हुई ।बैठक में मुख्य रूप से कोल कंपनी डीबीएल में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने सहित ट्रांसपोर्टरों एवं बकायेदारों का बकाया भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। वही बैठक को संबोधित करते हुए पचवारा सेंटर कॉल ब्लॉक के पूर्व ट्रांसपोर्टर मंटू भगत ने कहा की हमारे क्षेत्र में संचालित कोल कंपनी डीबीएल स्थानीय युवाओं को रोजगार देने को लेकर कंपनी के वरीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी,उन्होंने आगे कहा कि हमें संगठित होकर कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग कार्यालय सहित सड़क प्रबंधन में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई कंपनी डीवीएल स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं की मांगों को नहीं सुनती है तो सभी ग्रामीण कंपनी के विरोध में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वही बैठक को संबोधित करते हुए विजय भगत ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है ऐसे में सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अपने ही क्षेत्र में कोल कंपनी में रोजगार की आस है,ऐसे में कोल कंपनी के अधिकारियों से मिलकर इस दिशा में अभिलंब पहल करने की मांग की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि कोल कंपनी युवाओं को ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कार्य में शामिल करें ऐसा नहीं करने पर कंपनी के विरोध में आंदोलन किया जाएगा ।वही बैठक को संबोधित करते हुए ट्रांसपोर्टर मनोज भगत ने कहा कि कंपनी काफी लंबे समय से स्थानीय ट्रांसपोर्टरों एवं बकायेदारों का पूर्ण रूप से बकाया भुगतान कंपनी ने नहीं किया है ऐसे में कंपनी के समक्ष बकाया भुगतान और स्थानीय लोगों को कोल कंपनी में रोजगार देने को लेकर वार्ता की जाएगी, आगे कहा कि क्षेत्र के जितने भी बेरोजगार युवक हैं,उन सभी को ट्रांसपोर्टिंग का वर्क आर्डर देने की मांग कंपनी के अधिकारियों से की जाएगी और कहा कि कंपनी के चाहे जो भी अधिकारी हो अगर वह स्थानीय बेरोजगार युवाओं को काम देंगे तो ग्रामीण कंपनी के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। वही बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय युवा अभिषेक भगत ने कहा कि कंपनी के द्वारा चाहे किसी व्यक्ति के द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कार्य में जोड़ा जाता है तो हम युवा कंपनी के साथ हर घड़ी खड़े हैं एवं हर कदम पर हम युवाओं का समर्थन कंपनी को रहेगा। वही बैठक को संबोधित करते हुए गुना मुर्मू ने कहा कि कोल कंपनी से हम ग्रामीण एकजुट होकर मानदेय भुगतान की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि काफी समय से कंपनी ने सैकड़ों लोगों को मानदेय का भुगतान नहीं किया है ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर बकाया सहित मानदेय भुगतान व रोजगार की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है मौके पर कन्हाई प्रसाद, मोहम्मद शौकत अली, मोहम्मद आफताब ,गेब्रियल किस्कू, कालिदास मुर्मू, संजय भगत, विनोद भगत, सीताराम भगत, मोहित कुमार, रोहित कुमार, अभिजीत कुमार, आकाश जायसवाल, सनी कुमार, सोनू कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, नरेशकांत शाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।