आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
बड़कागांव : बड़कागांव पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया।वहीं इसके निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल एक हीरो ग्लैमर एवं एक हीरो पैशन प्रो बरामद किया गया।मामले को लेकर बड़कागांव पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 298 / 22 धारा 379 भादवी की तरह 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि विशाल कुमार पिता सुरेश साव उम्र 19 वर्ष ग्राम पचड़ा थाना केरेडारी, एवं विकास कुमार पिता मधुवीर साव उम्र 23 वर्ष तेलियाडीह टंडवा निवासी को जेल भेज दिया गया।वहीं ग्राम पचड़ा धारा केरेडारी के एक अन्य को बाल सुधार गृह भेजा गया।कैसे पकड़ा गया चोर और बरामद हुई बाइकमामले को लेकर बड़कागांव पुलिस के द्वारा बताया गया कि बीत दिन 7 दिसंबर को डेली मार्केट बड़कागांव से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी।मोटरसाइकिल चोर का फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।पुनः 22 दिसंबर को उक्त स्थान के अगल बगल में पुनः उसी चोर के द्वारा चोरी के उद्देश्य से रैकी किया जा रहा था।आम लोगों ने फोटो और उक्त आदमी के चेहरे का मिलान किया।और बड़कागांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचकर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।जिसे पूछताछ के दरमियान उन्होंने स्वीकार किया कि बीते 17 दिसंबर को मेरे द्वारा केरेडारी थाना अंतर्गत से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी की गई।जिसका केरेडारी थाना में मामला दर्ज है।पुनः इस चोर के निशानदेही पर ही दो चोर एवं एक और पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई।छापामारी दल में अहम भूमिका निभाने वाले में मुख्य रूप से एसआई अभय कुमार , स.अनि. शिवानंद प्रसाद सहित बड़कागांव पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे।