आदिवासी एक्सप्रेस संवादाता
देवघर बाबा भोलेनाथ के नगरी देवघर में एक विचित्र भक्त पहुंचे बाबा मंदिर जो पेरो से नही बल्कि हाथो के बल चलकर पहुंचे बाबा मंदिर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कोई डाक बम बनकर तो कोई सोमवारी बम बनकर तो कोई सामान्य बम बनकर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर देवघर स्थित बाबा धाम आते हैं। किन्तु उत्तर प्रदेश बलिया जिला के नाथनगर रसड़ा गांव के सन्यासी अशोक गिरी हाथ के बल पर एक सौ आठ दिन में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने का संकल्प लेकर बिच्छू बम बनकर देवघर पहुंचे। मंगलवार के दिन हाथ के बल पर बिच्छू बम बनकर देवघर पहुंचे सन्यासी अशोक गिरी को देखने के लिए जगह जगह लोगों की भीड़ लगी रही। देवघर पहुंचने के बाद गोमुख गंगोत्री समाज के बैनर तले बाबा बैजनाथ का रुद्राक्ष और शाल देकर सम्मानित उन्हें किया गया।