*एमएमजीयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बैनर तले,ओपीडी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन*

राँची: बीआईटी मेसरा चौक पर रांची-हजारीबाग रोड में अवस्थित एमएम मार्केट भवन परिसर में ही पूर्ण वातानुकूलित एमएमजीयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बैनर तले ओपीडी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन रविवार को एमआरएम एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मनरखन महतो एवं उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन मनरखन महतो ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए एमएमजीयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और यह ओपीडी सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।यहां पर हर आम व खास लोगों का काफी कम खर्च पर सभी तरह के जांच व इलाज होगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों की सराहना करते हुए कहा कि शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्र में सभी संसाधनों से युक्त इस तरह के एक हॉस्पिटल एवं ओपीडी सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।उन्होंने कहा कि बीआईटी मेसरा क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से एमएमजीयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एंड ओपीडी डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना की गई है। अस्पताल एवं ओपीडी सेंटर का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। यहां 24 घंटे लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में महिला चिकित्सकों की उपस्थिति में 24 घंटे प्रसव की सुविधा मिलेगी।स्पेशलिस्ट सर्जन की देखरेख में ओपन व लेजर सर्जरी की व्यवस्था की गई है। मरीजों को कैंपस में ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड,ईसीजी एवं डिजिटल एक्सरे की सुविधा दिया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में पूर्ण वातानुकूलित आईसीयू,एनआईसीयू, बेबी वार्मर,फोटो थेरेपी के साथ-साथ 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। उद्घाटन के मौके पर ट्रस्टी बिरेंद्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,डायरेक्टर मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार महतो, एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी,कानूनी सलाहकार ए०के० शुक्ला एवं डॉ० नीतू कुमारी सिन्हा,डॉ० चंदन बर्नवाल,डॉ० रचित सिन्हा,डॉ० सोना खान,डॉ० रविंद्र प्रसाद,डॉ० विवेक गोस्वामी,डॉ० रविंद्र कुमार,डॉ० जमशेद आलम,डॉ० नंदिनी प्रेमचंद,डॉ० रिचा बहादुर,डॉ० अंशुमाली,जितेन्द्र महतो सहित अन्य कई उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment