*मेसरा*: कैराली पब्लिक स्कूल नेवरी के निदेशक अमन कुमार ठाकुर का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी के अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर का एकलौता पुत्र भी था. खेल गांव थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक नेवरी गांव का रहने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निदेशक अपने लाल रंग की बुलेट (जेएच 01डीई1397) से रांची हजारीबाग सड़क से अपने गाँव नेवरी लौट रहे थे. इसी क्रम में एक ऑटो आगे आगे चल रहा था. पैसेंजर के लिए ऑटो ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिसके कारण बुलेट चालक का हैंडल ऑटो में सट गया. जिससे बुलेट असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया.विपरीत दिशा से आ रही दस चक्का वाली ट्रक की पिछला चक्का से बुलेट चालक का सिर कुचल गया. जिसके कारण उसका मौत घटना स्थल पर ही हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हेलमेट लुढकर सड़क के पार चला गया. हेलमेट लगाया था या गाड़ी में टंगा था. पता नही चल पाया. दूसरी ओर भय से उक्त ट्रक चालक बूटी मोड़ के पास लाकर खड़ा कर दिया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. शव का अंतिम संस्कार स्थानीय घाट पर किया जाएगा.*नेवरी गांव में मातम*: अमन के मौत की सूचना गांव में मिलते ही सभी स्तभ्ध रह गए.पूरे गाँव व आसपास के गांव में भी मातम छा गया. इसके साथ ही कैराली पब्लिक स्कूल व संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के हजारों विद्यार्थी सन्न रह गए. माता व पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता रामेश्वर ठाकुर व माता सरिता देवी का एकलौता बेटा के मौत से रो रो कर बुरा हाल है. सभी ने शोक व्यक्त किया: रामेश्वर ठाकुर के बेटा के आकमिक मौत पर सांसद संजय सेठ, विधायक समरीलाल, पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, पूर्व प्रमुख प्रेम चंद महतो, जीप सदस्य संजय कुमार महतो, आदिवासी नेता बच्चन उरांव, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, मुखिया साधो उरांव, पंसस मदन महतो सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य गणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...