गणेश झा
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बागटुई गांव में हुए नरसंहार (Bagtui Massacre) के मुख्य आरोपी लालन शेख को काफी मशक्कत के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी बंगाल सीमा के सटे झारखंड के पाकुड़ जिला के मुफस्सिल छेत्र नरोत्तमपुर से हुई,गिरफ्तार लालन शेख काफी महीनो से फरार से बंगाल से फरार था। शनिवार देर रात सीबीआई (CBI) के हत्थे चढ़े लालन शेख को रविवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया. उसे 6 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है.रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़शाल ग्राम पंचायत के तहत बागटुई ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा उप-प्रधान भादू शेख की बम मारकर की गयी थी हत्या,हत्या बोले या नरसंहार, इस घटना के बाद भादू शेख के समर्थकों ने गांव में 10 घरों को पेट्रोल डालकर जला दिया था. इस आगजनी में 10 लोग जिंदा जल कर मार गए थे, भादू शेख के खास जो लालन शेख थे इसी ने नरसंहार जैसी घटना को अंजाम दिया था।कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर बागटुई नरसंहार की जांच शुरू करने वाली सीबीआई को लालन शेख की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि शनिवार (3 दिसंबर 2022) की देर रात लालन शेख की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और बड़े खुलासे की उम्मीद है. सूत्र बताते हैं की पं. बंगाल के रामपुरहाट के अग्नि कांड के मुख्य आरोपी को नरोत्तमपुर से CBI की टीम ने किया गिरफ्तार किया है।पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आरोपी का नाम ललन शेख बताया जा रहा है।गिरफ्तारी होने के मुफ्फसिल थाना को सूचित कर दिया गया है।।