धनबाद.कतरास काली मंदिर के सामने स्थित टाइल्स मार्बल दुकानदार दिनेश कुमार भगत पर हुए गोली बारी मामले में कतरास पुलिस ने भटमुड़ना ,सोनारडीह व भगतमोहल्ला के तीन युवकों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जिसमे दो युवकों को जांचों पड़ताल के बाद छोड़ दिया गया तथा भगत मोहल्ला निवासी गणेश गुप्ता जिसे राँची से गिरफ्तार किया गया उसे जेल भेजने की हो रही है तैयारी । वही सूत्रों के अनुसार (भगत )भुक्तभोगी को अपराधीयो द्वारा पूर्ब में रंगबाजी मांगी गई थी पैसे नही देने पर शुक्रवार को 3 राउंड फायरिंग कर दहसत फैलाने की गयी नाकामयाब कोशिश।
*गोली कांड मामले में कतरास पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपराधी को रांची से धर दबोचा*
