बैठक रहा हंगामे दार,
फ़र्ज़ी बिल जमा करने वाले को नही मिलेगा भुगतान
गणेश झा
पाकुड़: पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला का उत्खनन और परिवहन करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकोन, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं कोयला की ढुलाई में शामिल ट्रांसपोर्टरो और ग्रामीणों के बीच बकाया भुगतान की मांग को लेकर आयोजित बैठक हंगामेदार रहा। समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में जहां ट्रांसपोर्टरो ने बकाया राशि का भुगतान करने, ग्रामीणों ने स्थानीय लोगो को रोजगार मुहैया कराने की मांग को प्रमुखता से रखा तो कोयला उत्खनन और परिवहन करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकोन के वाइस प्रेसिडेंट धीरेंद्र कुमार झा ने बेवजह कोयला का परिवहन बाधित करने में शामिल वैसे ट्रांसपोर्टर जिनके द्वारा फर्जी बील जमा किया गया है उन्हें माफिया करार देते हुए ईडी और सीबीआई को शिकायत करने की बात कही।डीबीएल के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा मुद्दे से हटकर फिजुल की बातें कहने पर एसडीओ एवं मुख्यालय डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकार लगायी और विषय वस्तु पर बात रखने का निर्देश दिया। बैठक में कुछ ट्रांसपोर्टरो ने डीबीएल कंपनी पर गुपचुप तरीके से बैठक करने का मामला रखा तो अन्य ट्रांसपोर्टरों द्वारा इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों की मौजूदगी में ही लगभग 10 मिनट तक हंगामा होता रहा। इसी बीच पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने हंगामा करने वाले लोगो को डांट डपट कर शांत कराया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10 लाख रुपए तक के बकायादारो का भुगतान एक किस्त में एवं 10 लाख से उपर की बकाया राशि का भुगतान दो किस्तों में 15 दिनों के अंदर दिलीप बिल्डकोन करेगा।बैठक में एसपी हरिवंश पंडित ने वैसे ट्रांसपोर्टर व बकायेदार जिनके विपत्र पर आपत्ति है उसका निपटारा भी तय समय सीमा के अंदर करने का निर्देश कोल कंपनी के अधिकारियों को दिया। बैठक में सिविल कार्य के बकायादारो को किसी भी सुरत में भुगतान नही करने की डीबीएल के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा कही गयी। यहां उल्लेखनीय है कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में वर्षो पहले पनेम कोल परियोजना उत्खनन और परिवहन का काम करती थी। पनेम के अधीन ट्रांसपोर्टर कोयला की ढुलाई किया था। इतना ही नही सड़क निर्माण सहित कई कार्य भी किये गये थे। पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन और परिवहन बंद हो जाने के बाद वर्षों से ट्रांसपोर्टरो को बकाया राशि का भुगतान नही हुआ। इतना ही नही लिंक रोड पर गार्ड के रूप में काम करने वाले ग्रामीणों को भी मजदूरी का भुगतान नही हो पाया था। पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला उत्खनन और परिवहन की जिम्मेवारी दिलीप बिल्डकोन को दी गयी। अपने बकाया के भुगतान को लेकर ट्रांसपोर्टर, वाहन मालिक एवं ग्रामीणों द्वारा बीते कई माह से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। बीते शुक्रवार को दिलीप बिल्डकोन द्वारा कोयला का परिवहन शुरू किया गया था जिसे गायबथान के निकट ट्रांसपोर्टरो एवं ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया था। इतना ही नही रेलवे साइडिंग लोटामारा के पास भी दिलीप बिल्डकोन के अधीन कोयला की ढुलाई में शामिल वाहनों को बकाया भुगतान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोक दिया था। बकायेदारों एवं कोल कंपनी के अधिकारियों के साथ मामले को सुलझाने के लिए शनिवार को एसडीओ हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गयी थी। एसडीओ श्री पंडित ने बताया कि बकायादारो को तय समय सीमा के अंदर किस्तो में भुगतान करने का निर्देश कोल कंपनी के अधिकारियों को दिया गया है और निदेर्शों का अनुपालन नहीं होने पर माइनिंग चलान पर रोक लगा दी जायेगी। बैठक में कोल कंपनी के राकेश कुमार सिंह, एसके चोपड़ा, देवेंद्र झा, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, ट्रांसपोर्टर पिंटु सिंह, मंटु भगत, श्याम यादव, हाकिम मोमिन, पवन कुमार भगत, मृत्युंजय भगत, कार्तिक रजक, संजय रजक, संतोष गुप्ता, भुटान भगत, मनोज भगत, झुन्ना सिंह सहित दर्जनों ने हिस्सा लिया।