*बांका से संवाददाता सुमित यादव की रिपोर्ट*बांका प्रखंड क्षेत्र के काकवारा पंचायत अंतर्गत कझियागोंड़ा गांव से नहर होते हुए सन्होला के पास बांका मुख्य मार्ग से जुुड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है।नहर का सड़क इतनी खराब हे वाहन तो दुर पेदल चलने में लोग परेशान हो जाते है।ये नहर के सड़क में ज्यादा गड्ढे होने कारण ग्रामींणों को आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यह सड़क बांका कटोरिया मुख्य मार्ग के बीच कझियागोंड़ा से शुरु होकर नहर होते हुए सन्होला व काकवारा हाटबजार के पास बांका मुख्य मार्ग मे मिलता हे जिससे इस ग्रामीण इलाके के लोगों को बांका जाने बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जब वोट लेेने का टाइम आता हे तो बहुत से प्रतिनिधी मुखीया,विधेयक,एमपी वोट के लिए रोड बनाने का अश्वाशन दे के जाते है लेकिन अभीतक कोई प्रतिनिधी इस नहर वाले सड़क पर ध्यान नही दिया है।जिनके कारण इस ग्रामीण इलाके के घरों में प्रसव पीड़ा से उत्पीड़ित महिलाओं को सदर अस्पताल बांका लेकर जाने के क्रम मे जो दुरी 8-10 किलोमीटर दुरी तय करने से पहुच जायगा।उन दुरीयों को प्रसव पीड़ित महिलाओ को लेकर दुसरे रोड होते हुए लगभग 25 किलोमीटर की दुरीयो को तय करना पड़ता है। जिनके कारण कभ-कभी आनावशयक घटना भी घट जाती है।जिनमें सामिल गाँव कझियागोंड़ा,बरहा,पोखरिया,कामतसन्होला,रानीबाध,जेसरिया,निमाटाड़,फुलीडुमर और भी गावों के ग्रामवासियो को इस रास्ते से सन्होला होते हुए कांकवारा हाटबजार बांका जाना पड़ता हे जिनकी आवादी लगभग 70 हजार से भी अधिक ग्रामींणों की है।इस क्षेत्र के ग्राम वासीयों का कहना है की बरसात के समय इस सड़क में ज्यादा किचड़ के साथ गड्ढा हो जाने कारण ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना परता है।इसको लेकर पिंटु दास,सुरेश यादव,मास्टर यादव,विकाश यादव,बाल्मीकि यादव,अशोक यादव,छोटु दास,नरेश यादव, प्रकाश मिश्री ओर भी बहुत सारें ग्रामवासियो का कहना हे कि नहर के रास्ते में पक्की सड़क बन जाने से बहुत सुवीधा होगी।सरकार से निवेदन है की सड़क बनाने का कृपा करे।
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...