*दुमका : सुधांशु शेखरसूबे की उपराजधानी दुमका में आज एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है| दुमका के केंद्रीय कारा की सुरक्षा में तैनात संतरी को लक्षित कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला दी| हालांकि घटना में संतरी पलटन मरांडी बाल-बाल बच गया है| लेकिन इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार तीनों अपराधी मौकाएं वारदात से भागने में सफल हो गए है|घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी और नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जेल गेट के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर रहे हैं| एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने घटना की पुष्टि की है|बहरहाल सवाल यह उठता है कि जेल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर अपराधी गोली चला कर फरार हो गए,ऐसे में उपराजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होना लाजमी है|जेल गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा कोई काम का नही रहा|घटना को लेकर शहर में भी डर का माहौल देखा जा रहा है|
*दुमका के केंद्रीय कारा की सुरक्षा में तैनात संतरी को लक्षित कर बाइक सवार तीन अपराधियों ने चलाई गोली* *बाल- बाल बची संतरी की जान, तीनों अपराधी मौकाएं वारदात से भागने में सफल*
