हिरणपुर/पाकुड़: गणेश झा (हिरणपुर ): प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा प्रखण्ड अध्यक्ष मो मनोबर आलम के अध्यक्षता में की गई जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पाकुड़ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सह लिट्टीपाड़ा बिधानसभा प्रभारी श्री ऊदय लखमानी जी उपस्थित हुए।मोहनपुर पंचायत में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मोहनपुर पंचायत घुमा गया साथ ही राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आलमगीर आलम जिंदाबाद के नारों से गुंजा वही विभिन्न दलों के 50 से अधिक समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा सभी को जिला अध्यक्ष ऊदय लखमानी ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता राष्का हेम्ब्रम ने किया वही कार्यक्रम का अगवाई प्रखण्ड कांग्रेस के महासचिव मुस्ताक अंसरी ने किया भारत जोड़ो यात्रा के उपरांत मोहनपुर स्कूल मैदान में एक सभा किया गया जिसको संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मुस्ताक अंसरी ने कहा कि मोहनपुर पूर्व से कांग्रेस का गढ़ रहा है कुछ वर्षों से कांग्रेस कमजोर हुई है यहाँ लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा निकाले है उससे पार्टी को मजबूती मिलेगीवही कांग्रेस नेता राष्का हेम्ब्रम ने कहा कि आज कांग्रेस घर घर जा रही है देश बेरोजगारी महंगाई से झुझ रही है लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा को कोई फर्क नही पड़ रहा है हमारे पास 2024 में विकल्प है कांग्रेस को लाने और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष कालू सोरेन जी ने कहा कि मोहनपुर में कांग्रेसी ही है हमे आकर और पुराने साथियों को जोड़कर मजबूत करना है प्रखण्ड अध्यक्ष मो मनोबर आलम ने कहा कि आज कांग्रेस ही है जो देश मे असमाजिक तत्वों से देश बिरोधी ताकतों से लड़ रहा है हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी जब सदन में बोलते है किसानों युवाओं की रोजगार के लिए तो उनका माइक बन्द कर दिया जाता है मीडिया को धमकाया जा रहा है राहुल गांधी के बातों को दिखाने के लिए मना किया जा रहा है भाजपा का दमनकारी नीति के बिरोध में अब सिर्फ एक ही विकल्प बचा है वो है कि सीधे जनता के बीच जा इस हिटलर शाही भाजपा के पोल को खोलना आज झारखण्ड में महागठबंधन के नेतृत्व में विकास हो रहा है तो भाजपा घबड़ा गया है आज देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रही है संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है भाजपा के राज में घोटाला होता है लेकिन पूछताछ महागठबंधन के मुखिया से कांग्रेस नताओ से होता है इसलिए हमलोंग सीधे जनता के पास आ रहे है आज भाजपा प्रखण्ड में जिला में भ्र्ष्टाचार के बिरोध में आंदोलन कर एक नौटंकी कर रही है वही आज जो भी लोग कांग्रेस से जुड़े है उनका स्वागत है आपसे संगठन में मजबूती आएगी माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब प्रदेश सचिव तंबीर आलम जी हमेशा हिरणपुर लिट्टीपाड़ा में संगठन को मजबूत करने के लिए कहते है माननीय मंत्री हर समय साथ खड़ा है हर दुख सुख मेअंत मे जिला अध्यक्ष श्री ऊदय लखमानी जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमसबो के अभिभवक माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के आदेश पर हर पंचायतों में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है आज देश अराजक माहौल से गुजर रहा है देश महंगाई से त्रस्त है युवा बेरोजगार है 2 करोड़ की नौकरी देने का वादा कर भाजपा सत्ता में आई लेकिन 2 करोड़ नौकरी खत्म कर युवाओं को बेरोजगार बना दिया देश नफरत के माहौल से गुजर रही है उसे खत्म करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है पहले की तरह भाईचारा का माहौल बने राज्य में महागठबंधन की सरकार है हमसबो के अभिभवक माननीय मंत्री आलमगीर आलम साहब लगातार गांव को शहर से जोड़ने के लिए सड़के बनवा रहे है मनरेगा में मजदूरी बढ़ाया है इसी से भाजपा में बौखलाहट है लेकिन कांग्रेस न झुकने वाली है न रुकने वाली राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस संघर्षों के राह को चुनकर आगे बढ़ रहा है राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर आज लोग घरों से निकलकर कांग्रेस से जुड़ रहे है उसी का एक झलक आज आप सभी देख रहे हैवही आज कांग्रेस के दामन थामा वे सभी इस प्रकार है 1 सहजुद्दीन मोमिन 2म्हनफ मोमिन 3जमालुद्दीन मोमिन 4मेहदी 5मुस्तफा अंसरी 6इस्लाम अंसरी 7 जब्बार अंसरी 8सत्तर अंसरी9ईश्वर सोरेन रामनाथपुरं 10सुल्तान मोमिन स्लिम मोमिन हलीम मोमिन समीरुद्दीन ताहिर कमल हसदा जालम मोमिन जकरली मोमिन मजीद मोमिन नारायण हेम्ब्रम सफजुद्दीन रहीम मोमिन मो हुसैन हलीम मोमिन अजीज मोमिन गनी मोमिन तजमुल मोमिन समद मोमिन सुकुर मोमिन जोगेंडर मरण्डी समूल मोमिन अमीर हुसेन नूर इस्लाम रौफ मोमिन अकबर मोमिन बदरुद्दीन मोमिन गफ्फार मोमिन अली हुसेन अतमुद्दीन मोमिनकार्यक्रम में मुख्यरूप से कांग्रेस नेता मुफिज अंसारी प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो मुराद प्रखण्ड महासचिव अमृत ठाकुर प्रखण्ड महासचिव अख्तर अंसरी जाहिद अंसरी उपस्थित थे।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...