आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता देवघर।
जिला के साइबर थाना की पुलिस ने पालाजोरी थाना क्षेत्र के असना गांव के ढेंगापाड़ा टोला से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान 38 वर्षीय अनवर अंसारी और 22 वर्षीय हफरुद्दीन अंसारी के तौर पर हुई है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी सगे भाई हैं। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 6 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 1 पासबुक और 3.29 लाख रुपया बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी सगे भाई हैं। देश भर के 32 साइबर ठगी की वारदात में दोनों शामिल रहें हैं। साथ ही, हफरुद्दीन के पास से साइबर ठगी के 3 लाख 29 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इन साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने की जानकारी देकर झांसा देकर ठगी की जाती थी। इसके अलावे पेटीएम के माध्यम से ठगी करने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।