रामजी साह
रामगढ़:सुंदर पहाड़ी और गोपीकांदर थाना कांड में थी फरार अभियुक्त रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा बी पंचायत अंतर्गत बलियाखोड़ा गांव की मोनिका उर्फ जीना कुमारी उर्फ टेढ़ी को गोपीकंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि मोनिका उर्फ जीना उर्फ टेढ़ी वर्ष 2016 में सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 61/2016 तथा गोपीकंदर थाना कांड संख्या 19/2017 की नामजद अभियुक्त है। 2017 में गोपीकंदर थाना में पदस्थापित सअनि जॉन मिंज के बयान पर ताला दा, विजय दा,रोशन दा,पीसी दी,सुधीर किस्कू, किरण दी,सिद्धो,रिमिल दा,राजेंद्र, मोनिका,प्रेमशिला दी,अनुज देहरी ,दीपक सिंह,श्यामलाल एवं 6-7 अज्ञात के विरुद्ध भाकपा माओवादी उग्रवादियों के हथियारबंद दस्ता के द्वारा सरकार के खिलाफ असंवैधानिक नारेबाजी करने पोस्टर चिपकाने तथा विध्वंसक कार्य को अंजाम देने के संभावना के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी उन्होंने बताया कि उक्त कांड के कुछ नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं, जबकि अधिकांश जेल में बंद है। प्राथमिकी अभियुक्त मोनिका फरार चल रही थी पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने ससुराल बलियाखोड़ा आई हुई है। एसपी अबंर लकड़ा के आदेश पर गोपीकांदर थाना पुलिस ने रामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग ने बलिया खोडा से गिरफ्तार नक्सली मोनिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया।इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गोपीकांदर पुलिस रामगढ़ पुलिस के सहयोग से नक्सली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।