लूट मची है भाई लूटहाल कुमारपुर पंचायत में नाली निर्माण का हल


पाकुड़:सदर प्रखंड के कुमारपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्रों के बगाल में एक नाली का निर्माण किया गया है, जिससे मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि उस नाली में बालू की मात्रा नदारद है, और ईटा भी बहुत ही घटिया किस्म का लगाया गया है और ऊपर में जो ढक्कन बनाया है उसमें सरिया की मात्रा बहुत ही कम है और ढक्कन डेढ़ इंच से ज्यादा मोटा नहीं होगा इसलिए उस नाली का जांच होने पर पता चलेगा सी बालू नदारद मिलेगा और डस्ट हंड्रेड परसेंट मिलेगा।

विस्वस सूत्रों के अनुसार सूत्र की उपरोक्त नाले में गंभीर अनियमितता बरती गई है। इसलिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुर से अनुरोध होगा आप स्वयं जांच करें यदि आपके द्वारा सही सही जांच नही की गई तो मैं उच्च स्तरीय जांच करवाने की कोशिश करूंगा
सदर प्रखंड के कुमारपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्रों के बगाल में एक नाली का निर्माण किया गया है, जिससे मैं दावा के साथ कहा जा रहा है की उस नाली में बालू की मात्रा नदारद है, और ईटा भी बहुत ही घटिया किस्म का लगाया गया है और ऊपर में जो ढक्कन बनाया है उसमें सरिया की मात्रा बहुतव ही कम है और ढक्कन डेढ़ इंच से ज्यादा मोटा नहीं होगा इसलिए उस नाली का जांच होने पर पता चलेगा की और बालू नदारद मिलेगा और डस्ट हंड्रेड परसेंट मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment