गोमो।माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया । चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 08.11.2022 तक मात्र 221 दिनों में ही 100 मीलियन टन माल लदान का किया गया है । यह उपलब्धि वर्ष 2020-21 में 288 दिन में जबकि 2021-22 में 245 दिनों में प्राप्त की गयी थी । धनबाद मंडल द्वारा किया गया यह माल लदान भारतीय रेल के सभी मंडलों की तुलना में सर्वाधिक माल लदान है। दिनांक 08.11.2022 तक भारतीय रेल के अन्य अग्रणी माल लदान वाले मंडलों में खुर्दा रोड मंडल द्वारा 93.06 मीलियन टन, बिलासपुर मंडल द्वारा 92.98 मीलियन टन तथा चक्रधरपुर मंडल द्वारा 85.09 मीलियन टन का माल लदान किया गया है। विदित हो कि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि तक धनबाद मंडल द्वारा 90.24 मीलियन टन, खुर्दा रोड मंडल द्वारा 91.04 मीलियन टन, बिलासपुर मंडल द्वारा 92.98 मीलियन टन तथा चक्रधरपुर मंडल द्वारा 86.38 मीलियन टन का माल लदान किया गया था।धनबाद मंडल द्वारा 08.11.22 तक किये गये 100.27 मीलियन टन माल लदान में 96.31 मीलियन टन के साथ सबसे ज्यादा योगदान कोयला का रहा । इसके साथ ही इस दौरान धनबाद मंडल द्वारा सीमेंट, क्लींकर, आयरण एंड स्टील, बॉक्साईट, रेड मड, स्टोन चिप्स, फ्लाई ऐश आदि का भी लगभग 04 मिलियन टन का माल लदान किया गया। उक्त जानकारी रेल विभाग के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के द्वारा दी गई है।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...