श्रीलंका सीरियल ब्‍लास्‍ट : कर्नाटक जेडीएस के चार नेताओं की मौत

Sri Lanka serial blasts: four Karnataka JDS leaders die

News Agency : श्रीलंका में ईस्‍टर के मौके पर रविवार को हुए आठ सीरियल ब्‍लास्‍ट में अब तक 290 लोगों की मौत हो चुकी है और five hundred से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। ये ब्‍लास्‍ट तीन चर्च और तीन फाइव स्‍टार होटल में हुए थे। कर्नाटक की पार्टी जेडीएस के चार नेताओं की मौत हो गई है और तीन लापता हैं। मारे गए लोगों के नाम हैं-लक्ष्‍मण गौड़ा रमेश, केएम लक्ष्‍मी नारायण, एम रानगप्‍पा, केजी हनुमनथारायप्‍पा। जो लोग लापता हैं, उनके नाम हैं एच शिवकुमार, ए मारेगौड़ा, एच पुट्टाराजू।

आशंका जताई जा रही है कि पांचवां शव भी जेडीएस नेता का हो सकता है। जेडीएस के ये नेता छुट्टियां मनाने के लिए श्रीलंका गए थे। सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा कि चार पार्टी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की पुष्टि हुई है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने भी कर्नाटक के लोगों की मौत पर दुख जताया है।

सीएम कुमारस्‍वामी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्‍य सचिव ने श्रीलंका में भारतीय राजदूत से बात की है। इस शवों की पहचान के लिए कैंडी से एक दल कोलंबो पहुंच रहा है। इस सीरियल ब्‍लास्‍ट के लिए नेशनल तौहीद जमात जिम्‍मेदार है, जो कि एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है। इसका एक धड़ा तमिलनाडु में भी सक्रिय बताया जाता है।

Related posts

Leave a Comment