गोमो। प्रदेश स्तरीय पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला जदयू द्वारा रंधीर वर्मा चौक पर नगर अध्यक्ष धन लाल दुबे की अध्यक्षता में मंहगाई और बेरोज़गारी के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। धरना को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार मंहगाई और बेरोज़गारी रोकने में पूरी तरह से विफल है। अप्रत्याशित मंहगाई से गांव – गरीब, मजदूर -किसान परेशान है। लोगों को जीवन – यापन करने में कठिनाई हो गया है। स्वस्थ, शिक्षा, रोजगार व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त हो रहा है। युवा बड़े पैमाने में हताश और निराश हो रहे हैं।देश में दिन प्रतिदिन बेरोज़गारी बढ़ रही है। इस व्यवस्था को बदलने के लिए युवाओं को आगे आ कर केन्द्र सरकार को बदलना होगा। तब जाकर देश में मंहगाई और बेरोज़गारी पर लगाम लगाया जा सकता है। श्री सिंह ने कहा कि टुंडी में बिजली अधीकारी ग्रामीणों को बरगला कर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के नाम पर मुद्रा मोचन कर रही है। ऐसे भ्रष्ट अधीकारी ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मुद्रा मोचन बंद करें और टुंडी में जितना भी ट्रांसफार्मर जला हुआ है उसे तत्काल बदलने का काम करें ।अन्यथा जदयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। धरना समाप्ति के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देकर मंहगाई और बेरोज़गारी पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर गुलाब महतो, सुशील सिंह,राम स्वरूप यादव, अनीता देवी, बिंदु देवी, अशोक कुमार दास,साधन मोदक, प्रिंस कुमार, शिव लाल हेंब्रम, संजय दे, राहुल राय, अशोक सिंह आदि उपस्थित हुए। धरना का संचालन युवा जदयू जिलाध्यक्ष रूपेश पासवान ने किया।
nazru Ansari