इंसानियत फाउंडेशन के पांच युवाओं ने रक्तदान कर पेश किया इंसानियत
पाकुड़। आज के युग मे कोई किसी का नहीं होता दिख रहा इस तरह मिशाल पेश कर रहे इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों हर रोज जरूरतमंदो को अपना खून देकर मदद कर रहा है जो एक सराहनीय कदम है। सोनाजोड़ी सदर अस्पताल मे भर्ती तीन थैलीसीमिया के बच्चे गुमानी से मुसलेमा खातून को B+पॉजिटिव (11) साल, महेशपुर के राहत और माहि खान को AB+पॉजिटिव विजयपुर के एक 13साल बच्ची को O+ पॉजिटिव, चन्द्रपारा के माजेनूर बीबी की हीमोग्लोबिन बहुत हीं कम सोहेल अनवर के यहाँ उसे O+पॉजिटिव, डॉ बिंदु भुसन के एक सीजर पेसेंट को Ab+ब्लड की अवश्यकता रही. परिवार वालो ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से मदद की गुहार लगाई. सभी एक्टिव सदस्यों खोजबीन मे लग गए और व्यवस्था किया. बल्लावपुर के सेलिम ने Ab+थैलीसीमिया बच्चे को, सोएब अख्तर माजेनूर बीबी को, मोसब्बेरुल शेख B+पॉजिटिव मुसलेमा खातून को, महफूज शेख रेहेना बीबी को, फिरोज शेख महेशपुर से विजयपुर के थैलीसीमिया बच्ची को O+पॉजिटिव पहले स्टॉक से दान किया गया। तब जाकर सभी मरीजों का इलाज संभव हो पाया। अहम भूमिका -ज़ब इंसानियत फाउंडेशन मे रिक्वेसन आता है तो सभी एक्टिव सदस्यों आसादुल मुल्ला, सकिल अहमद, जहांगीर, फरजान, सेनाऊल,जिसान, सद्दाम हुसैन, तौफीक, रमजान शेख बानिज शेख आदि खोज मे लग जाते है ताकि जरूरतमंदो रक्त उपलब्ध करा सके।
मौक़े पर अध्यक्ष बानिज, सोएब, कर्मचारी नविन कुमार रहे।