ग्रामीण महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।गोमो- धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर तोपचांची क्षेत्र के रंगरीटाड, नरकोपी, दुमदुमी,कर्माटांड़, भंवरदहा,सतपहड़ी, धाजाटाड आदि क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने एक दिवसीय धरना दिया।इस धरना की अध्यक्षता पिंकी सिद्धकी ने किया संचालन अनीता देवी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कौशल्या देवी ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्रामीण महिलाओ ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो मौजूद थे। श्री महतो ने कहा कि आधारकार्ड पर बैंकों व फाइनेंस कंपनियों ने लोन दिया था तथा बैंक प्रबंधक एवं बिचौलियों के सांठगांठ कर ग्रामीण महिलाओं का करोड़ों रुपयों का घोटाला किया गया हैं। तोपचांची में इन दिनों दर्जनों बैंक व फाइनेंस कंपनियां काम कर रही है। हमारे क्षेत्र में लगभग 700 महिलाएं इस की शिकार हुई है। ग्रामीण महिलाओं का लोन पास के बाद उनका ना पैसा मिला, ना बैंक खाता,एटीएम,बैंक के सारे कागजाद बैंक के बिचौलियों के पास रहता था। हम इस धरणा के माध्यम से जिला प्रशासन से जांच की मांग करते हैं तथा दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए। इस कार्यक्रम को सफल करने में बबीता देवी, अनीता देवी, सीता देवी,कौशल्या देवी, मीना देवी, रजनी देवी, सावित्री देवी, चिंता देवी,प्रमिला देवी ,कमला देवी सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...