रिंकू पूरी हत्याकांड पुलिस ने किया खुलासा*
आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता
देवघर।बीते 4 अक्टूबर को देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के बलिया चौकी इलाके में अंजाम दिए गए रिंकू पूरी हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त समेत उनके साथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर के सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि रिंकू पूरी की हत्या जमीन विवाद को लेकर चली आ पुरानी अदावत की वजह से की गई थी। लिहाजा रविवार के रोज गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के झारखंडी गाँव से मुख्य अभियुक्त रूपेश यादव और ऋषिकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ पवन कुमार ने बतलाया की मृतक रिंकू पूरी के द्वारा भी आरोपी के खिलाफ मारपीट की गई थी जिसकी किसी ने कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं कराई। लिहाज इन लोगों ने उसी घटना का बदला लेने के लिए यह साजिश रची थी और 4 अक्टूबर की शाम रिंकू पूरी की गोली मारकर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी रुपेश यादव और ऋषिकेश यादव के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए देसी कट्टे और काले पल्सर मोटरसाइकिल प्राप्त कर लिया है।