बांकुड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांकुड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

पंचायत मुखिया के द्वारा मनमानी का लगाया आरोप

 

महेशपुर /पाकुड़:महेशपुर प्रखंड अन्तर्गत बांकुड़ा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसओ प्रमोद दास,रद्दिपुर थाना प्रभारी सत्यंद्र यादव, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद,प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, उप प्रमुख नसीमा खातून,जिप सदस्य समसुन मुर्मू ,रुहुल अमीन सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।झामुमो प्रखंड पदाधिकारियो ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया । सभी ग्रामीणों से जानकारी लिया एवं लोगो को जागरूक किया।शिविर में मंच का संचालन बीपीओ रिजवान फारूकी ने किया ।लोगो को बारी बारी से योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा था । मौके पर जिप सदस्य समसुन मुर्मू एवं 20 सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाषा में देते हुए लोगो से लाभ उठाने की अपील की । जानकारी के अनुसार बांकुड़ा पंचायत में सर्वजन पेंशन योजना ,स्वास्थ जांच ,सोना सोबरन धोती साड़ी, फूलों झानो योजना,विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र,ऋण माफी, लगान राशिद,मनरेगा,स्वास्थ विभाग , जेएसएलपीएस, स्वच्छता विभाग,पेंशन योजना,पशुपालन विभाग सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाया गया। जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल अंचलाधिकारी रीतेश जयसवाल की अगुवाई में आन स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में धोती साड़ी एवं ऋण का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार बीडीओ एवं सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, सेवा की गरांटी, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, गव्य एवं पशुपालन आदि विभागों से संबंधित सैकड़ों आवेदन प्राप्त किये गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांकुड़ा पंचायत मुखिया तुहीना खातून इन दिनों मनमानी कर करने में लगी है वही कुछ लोगो ने नाम नही छपने के शर्त पर बताया जब भी मुखिया के पास आवेदन लेकर हस्ताक्षर करने जाते है तो सीधे रुपए की मांग करती है । कई ग्रामीणों ने शिविर में आवेदन पर हस्ताक्षर करने कों लेकर मुखिया हस्ताक्षर नहीं करती है । वही ग्रामीणों ने मुखिया के उपर मनमानी एवं लापरवाही साथ ही रिश्वत लेकर कार्य करने का आरोप लगाया है ।

 

मौके पर बीडीओ उमेश मंडल ,सीईओ रीतेश जयसवाल,सीआई राजेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,सचिव माइकल मुर्मू, प्रवक्ता इकबाल हुसैन ,नसीम अहमद,गाजी मंडल, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अब्दुल रुहाब ,हालिम शेख,असादुल शेख,चीमू पहाड़िया ,पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक सहित प्रखंड कर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment