अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

अवैध परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

गणेश झा

पाकुड़:जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, जिला खनन निरीक्षक पिंटू कुमार के नेतृत्व में काशीला मोड़ के पास चलाए गए जांच अभियान के दौरान शुक्रवार रात को 8 अवैध रुप से बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर प्राथमिकी दायर कर मुफस्सिल थाना को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।*

 

जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि पाकुड़ जिले में अवैध पत्थर खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए लगातार ज़िला प्रशासन काम कर रही है ज़िले में किसी भी तरह अवैध रूप से खनन व परिवहन करने नही दिया जाएगा। इसमे पकड़े जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी वाहन मलिक के साथ साथ क्रशर संचालक भी इसके दोषी समझे जाएँगे।

Related posts

Leave a Comment