दुमका में फिर मिला आदिवासी लड़की का पेड़ से लटकता शव, पिछले पांच दिन से थी गायब
दुमका (सुधांशु शेखर): दुमका में एक बार फिर से एक नाबालिग आदिवासी छात्रा का पेड़ से लटकता शव बरामद किया गया है (Dead body of tribal girl found hanging from tree). कहा जा रहा है कि लड़की पांच दिनों से लापता थी. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का.
दुमका: एक बार फिर से दुमका में संदेहास्पद स्थिति में एक नाबालिग आदिवासी लड़की शव पेड़ से लटकता बरामद किया गया है (Dead body of tribal girl found hanging from tree). मामला काठीकुंड थाना के बड़तल्ला गांव का है. मृतका काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की रहने वाली थी. बड़तल्ला गांव के बाहर एक पेड़ से लटकते शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां लोग इक्ट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका पांच दिनों से घर से थी गायब: जानकारी के अनुसार, मृतका 10वीं की छात्रा थी और वह आमगाछी की रहने वाली थी. कुछ दिन पूर्व अपने बड़े पिता के घर बड़तल्ला गांव आई थी. पांच दिन पहले वह किसी को कुछ बताए बिना ही घर से चली गई थी. काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम परिवारवालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी. जिसके बाद बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है और काफी दुर्गंध आ रही है. जिससे यह पता चल रहा है कि छात्रा की मौत कई दिन पहले ही हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस: थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने कहा कि वे लोग परिवार वालों से बात कर रहे हैं, साथ ही अन्य तरीके से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा की पूरी जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर आत्महत्या का.