आधा दर्जनों से अधिक पीडीएस डीलरों ने पीटीजी अनाज का नहीं किया वितरण । 

आधा दर्जनों से अधिक पीडीएस डीलरों ने पीटीजी अनाज का नहीं किया वितरण ।

 

पीटीजि अनाज डिएसडी को ढुलाई का खर्च 83 रुपया 40 पैसे मिलते । सितंबर माह पीटीजी लाभुको के घरों तक नहीं पहुंचा अनाज ।

 

रानीश्वर/दुमका:झारखंड के उपराजधानी दूमका के अनत्गर्त रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के पीटीजी अनाज लाभुको के घर तक नहीं पोह्चाने के मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के द्वारा पीटीजी लाभुको कौ अनाज डीएसडी को ढुलाई का खर्च 83 रुपया 40 पैसे दिया जाता है । ये भी बताये चलें कि पीटीजी अनाज पीडीएस डीलरों के घर पोह्चाने के लिए सरकार के द्वारा 30 रुपया दिया जाता हैं । डिएसडी को सरकार के द्वारा ढुलाई के खर्च देने के बावजूद भी आदिम जनजाती पहाड़िया के गॉंव तक नहीं पोह्चा रहे पीटीजी अनाज । पहाड़ीया लोगों 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पीडीएस डीलरों के घर से सितंबर माह का पीटीजी अनाज लिया । बातते चलें कि इसी प्रखंड क्षेत्र के बिंदाबनी पंचायत के बूधूडीह गॉंव कि पहाडिय हीरालाल सिंह, मनीषर पुजहर, सुनीता देवी, विष्णु सिंह पहाड़िया इन सभी ने बताया कि हमलोगों दुखियाडीह पीडीए डीलरों से पीटीजी अनाज लिये । वही सूखजोड़ा पंचायत के नोर्ंगी गॉंव के पहाडिया लोंगो ने 8 किलोमीटर दूर महीशखला पीडीएस डीलर से लिया पीटीजी अनाज । नॉरंगी गॉंव के युवक ने बताया कि पहले हमलोगों के गॉंव तक डिएसडी के साथ विभाग के कर्मी आ कर वितरण करते थे । हमलोगो को बहुत ही कठिनाई हो रही है पीटीजी अनाज लाने में । वहीं महुलबना पंचायत के पालोपिसा यानी 8 से 10 किलोमीटर की दूरी हैं इतने आ पीटीजी लाभुको ने उठाया अनाज । आधा दर्जन से अधिक सितंबर माह के पीडीएस डीलरों के द्वारा पीटीजी लाभुको ने पीडीएस डीलरों के घरों से उठाय अनाज नहीं पहूंचा आदिम जन जाती पहाडिया के गॉंव । सरकार के द्वारा ढुलाई का खर्च 83 रुपया 40 पैसे प्रती दर से लेते डिएसडी नहीं पहूंच रहे पीटीजी लाभुको के अनाज । ये भि बताते चलें कि पीटीजी लाभुको के ई पोस मेसिन के द्वारा नहीं होता था । ये भी बताते चलें कि डिएसडी पीटीजी लाभुको के ढुलाई का खर्च यानी सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा हैं । पीडीएस डीलरों को पीटीजी लाभुको अनाज बितरण के नियम नहीं हैं । सरकार के निदेश को किया जा रहा है अनदेखी । हो रहा हैं लूट

Related posts

Leave a Comment