सड़क की दयनीय स्थिति से लोग परेशान
कान्हाचट्टी:_ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चारू पंचायत गांव पेलतौल खुर्द में सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है। गांव से देवी मंडप तक जाने वाली सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। बारिश के बाद टूटी सड़क पानी से भरी है, जिसमें गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। गांव से देवी मंडप तक जाने वाली सड़क एक किलोमीटर लंबी है और दो गांव को आपस में जोड़ती है। सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है।
ग्रामीणों की कहना है खिचड़ा ठीक नहीं होने के कारण हम लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे देवी मंडप आने जाने में बेहद मुश्किल की सामना करना पड़ता है।
बीच-बीच में गड्ढा हो जाने के कारण देवी मंडप तक जाने गांव लोगों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्थिति यह है कि यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है। मुख्य सड़क पर एक फीट पानी लगभग 20 मीटर में भरा हुआ है। राहगीरों को आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
चुनाव समय बड़ी बड़ी बातें करने वाली मुखिया आज अपना वादा से पीछे क्यों हट रहे हैं।