बड़कागांव के चेलंदाग गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में।

बड़कागांव के चेलंदाग गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में।

 

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।

 

बड़कागांव : प्रखंड के अति सुदूरवर्ती पंचायत आंगों अंतर्गत ग्राम चेलंगदाग में लगा महज 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में है।ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव के किसानों को विधुत उपकरणों कि उपयोग करने एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई करने में अत्यंत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य संगीता कुमारी व ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद से नई ट्रांसफर लगाने की मांग की है।मांग करने वालों में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य संगीता कुमारी ,प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू ,वासुदेव गंझू, सहदेव गंझू, रंजीत कुमार, कुलेश्वर गंझू, वीरेंद्र गंझू, सोहन गंझू, मोहन गंझू सहित समस्त चेलंगदाग ग्रामवासी‌ हैं।

Related posts

Leave a Comment