रुपयों की बर्बादी नगरपालिका के द्वारा ,लाखो खर्च
मालपहाड़ी रोड पर बना सुलभ शौचालय हाथी का दांत साबित हो रहा है कई वर्षों से है बंद,बनने के बाद से आज तक बंद ही है।
गणेश झा
पाकुड़: पाकुड़/नगर परिषद के द्वारा मालपहाड़ी रोड पर बना शौचालय कई वर्षों से बंद है, लाखों रुपए खर्च करके शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण कराया गया था लोगों की सुलभता के लिए, लेकिन कई वर्ष से शौचालय मैं ताला लटका हुआ है, जब से बना आज तक खुला ही नही,अब तो बिल्डिंग भी उपर से खराब होने लगी है,इस शौचालय को देख कर लगता है की सुलभता के लिए बनाया गया में कहीं निजी स्वार्थ तो नही नगरपालिका की,जो सुरु ही नही हुआ अब कभी न कभी रिपेयरिंग का टेंडर भी निकल जाएगा इस सोचालय का, पाकुड़ में कई जगह सुलभ शौचालय बेकार पड़े हुए हैं, पाकुड़ के वार्ड संख्या 4 में बना शौचालय इसका जीता जागता उदाहरण है, शौचालय का रखरखाव ना होने के कारण शौचालय जर्जर की स्थिति में आ रही है शौचालय में गंदगी भरा हुआ है, शौचालय बना दे और इसमें ताला लटका दे, इससे तो यही लगता है नगर परिषद सरकारी पैसे का बंदरबांट करने में लगी है।