पाकुड़ में गोद लिए गए गांव बलियाडांगा, कूड़ापाड़ा और चांपाडागा में लोगों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
केकेएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया साक्षरता दिवस
गणेश झा
पाकुड़। के. के. एम. कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव बलियाडांगा, कूड़ापाड़ा और चांपाडागा में लोगों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया ताकि एक अच्छा समाज का निर्माण हो सके। सरकार द्वारा साक्षरता को बढ़ाने के लिए जो योजनाएं हैं उनको भी बताया गया ताकि वह इस योजनाओं का लाभ ले सके। बच्चों के बीच में कॉपी, पेन, पेंसिल आदि का भी वितरण किया गया। इस मौके पर के. के. एम.कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस पी लोहारा ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस जागरूक अभियान को प्रभारी प्राचार्य सह एनएसएस ऑफिसर डॉ सुशीला हांसदा, डॉ मनोहर कुमार एवं डॉ नीलम कुमारी ने गोद लिए गांव में जाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। गांव के वार्ड सदस्य श्रीमती शीला देवी एवं अन्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।