गणेश झा ,पाकुड़
हर वर्ष जिले के टॉपर्स को सम्मानित करेगी बीजीआर रोहित रेड्डी
शिक्षक दिवस के पर पाकुड़ जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ शिक्षक एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर रविंद्र भवन टाउन हॉल में यंग बीजीआर अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त वरुण रंजन, निदेशक बीजीआर माइनिंग रोहित कुमार रेड्डी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए जहां सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त श्री वरुण रंजन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, निर्देशक, बीजीआर माइनिंग श्री रोहित रेड्डी, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री ऋषि राज ने दीप प्रज्वलित कर किया
उपायुक्त वरुण रंजन ने जिले के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि जो भी शिक्षक होते हैं वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं होते हैं और शिक्षक का जो शिक्षा प्राप्त होता है वह न सिर्फ बल्कि जो बच्चों को गढ़ा है, वह बच्चे आगे चलकर भविष्य में बेहतर करते हैं, कई कीर्तिमान स्थापित करते हैं। शिक्षकों को ईश्वर ने व शक्ति दी है व शक्ति अन्य व्यक्तियों में नहीं है। आप अपनी शक्तियों के माध्यम से इंसान, समाज, देश को बदल सकते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की राह दिखाते हैं। बच्चों को माता-पिता के समान प्यार देकर कुशल मार्गदर्शन करते हैं। आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अपने जिले के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करूंगा की कृपा सभी लोग मिलकर यह प्रण ले या शपथ लें कि आने वाले समय में पाकुड़ जिला में एक ऐसे शिक्षा पद्धति को सृजित कर सकें। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरु को याद करते हुए सभी छात्र- छात्राओं को शिक्षा संबंधित कई टिप्स भी दिए।
बीजीआर के डायरेक्टर रोहित रेड्डी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी हर वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही लोगों में और समाज में बदलाव लाया जा सकता है। जब तक समाज का हर व्यक्ति शिक्षित नहीं हो जाता समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षक ही ऐसे प्राणी होते हैं जो अपने विद्यार्थियों को सालों भर ज्ञान की शिक्षा देते रहते हैं।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
(1) रवींद्र नाथ घोष, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, पाकुड़िया, जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार। (2 ) डॉ० सुधीर कुमार, प्लस टू लिट्टीपाड़ा, अनुमंडल स्तरीय शिक्षक पुरस्कार।(3) बद्री रविदास, यूएमएस सुंदरापहाड़ी, पाकुड़, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार। (4) सरोज कुमार पांडेय, यूएचएस गड़बाड़ी , महेशपुर, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार। (5) राकेश रजक, मध्य विद्यालय मोगलाबांध , पाकुड़िया, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार। (6) शशि कपूर, यूएचएस महुलबोना , लिट्टीपाड़ा, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार। (7) द्वैत वादीन पांडेय, यूएमएस किताझोर , हिरणपुर, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार (8) शक्ति पटेल, यूएमएस, छोटा सालघाटी, अमडापाड़ा, प्रखंड स्तरीय शिक्षक पुरस्कार
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, पाकुड़ द्वारा आयोजित शिक्षक पुरस्कार 2022 में जिला स्तरीय/ अनुमंडल सस्तरीय/प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर उपायुक्त ने सम्मानित किया। साथ ही जिला स्तरीय चयनित शिक्षक को 50,000 रूपये का चेक, अनुमंडल स्तर पर चयनित शिक्षकों को 20,000 रुपये का चेक एवं प्रखंड स्तरीय चयनित शिक्षकों को 10,000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।