बिना उद्घाटन किए हुए विद्यालय में हो गया छात्रों का चयन 2 वर्ष तक लटकाया गया।

बिना उद्घाटन किए हुए विद्यालय में हो गया छात्रों का चयन 2 वर्ष तक लटकाया गया।

 

दुमका: एकलव्य मॉडल स्कूल फिटकोरिया काठीकुंड के सत्र 20-21 चयनित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दुमका जिला संयोजक झंटू पाल को दिया ज्ञापन। ज्ञापन देकर बताया कि वर्ष 2020 -21 के सत्र में कुल 120 छात्रों का चयन हुआ था जिसका अभी तक एडमिशन नहीं किया गया 2 वर्ष बर्बाद हो चुका विभिन्न कार्यालयों तथा विभागों के दरवाजा खटखटाया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ। जिला संयोजक ने सभी छात्रों की बात को सुना और तुरंत प्रखंड विकास पदाधिकारी काठीकुंड को जिला कल्याण पदाधिकारी दुमका के नाम पर ज्ञापन सौंपकर छात्रों की समस्याओं को रखने का प्रयास किया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब विद्यालय का उद्घाटन ही नहीं हुआ है तो विभाग के द्वारा चयन प्रक्रिया क्यों किया गया जिससे साफ तौर पर प्रतीत होता है कि यह विभाग और सरकार छात्रों के हित में नहीं है बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खेल रही है। और कहा कि सभी छात्र दूर-दूर से है कई महीनों से विभिन्न विभागों का दरवाजा खटखटा कर परेशान हो चुका है जिला संयोजक ने यथासंभव भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को विभाग पर दबाव बनाकर समाधान किया जाएगा यदि समाधान नहीं होती है उग्र आंदोलन छात्रों के साथ विद्यार्थी परिषद करने के लिए तात्पर्य होगी। इस दौरान कई छात्र एवं अभिभावक भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment