*प्रशासन की बड़ी कार्रवाई ओवरलोडेड पांच वाहन किया जप्त*
*तीन हाईवा एक ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को किया गया है जप्त*
शिकारीपाड़ा/दुमका/रविवार को शिकारीपाड़ा अंचलाधिकारी राजू कमल, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार और एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने पुलिस बल के साथ मिलकर शिकारीपाड़ा पत्थर उद्योगी क्षेत्र में अवैध परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई। सरसडँगाल, नागलभाँगा , पीनर गढ़िया के समीप ओवरलोड पत्थर बोल्डर लोड कर परिवहन कर रहे तीन हाईवा एवं एक पत्थर बोल्डर लोड ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है वहीं जांच के दौरान ओवरलोड पत्थर चिप्स लोड कर जा रहे एक ट्रक को भी जप्त किया गया है। सभी तीन हाईवा एक ट्रैक्टर और ट्रक को शिकारीपाड़ा ब्लॉक मैदान में लाकर रखा गया है और शिकारीपाड़ा थाने को सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है, अचानक इस तरह की कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है, यहां बताते चलें कि प्रशासन के अवैध खनन अवैध परिवहन के विरुद्ध पिछले महीनों में की गई कार्रवाई से बेखौफ होकर अवैध परिवहन का कार्य कर रहे हैं,