6 महीने से चापाकल खराब। जिस कारण ग्राम में गहराया पेयजल संकट

6 महीने से चापाकल खराब। जिस कारण ग्राम में गहराया पेयजल संकट

मसलिया/दुमका/

मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत के पुरातन तसरिया गांव में सुरेश भंडारी के घर के बगल में स्थित चापाकल विगत छह महीने से खराब रहने के कारण आसपास के दर्जनों परिवारों के बीच पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल काफी पुराना है जिस कारण पाइप में लीकेज हो रहा है। काफी दिनों तक कई बार हेंडिल चलाने के बाद पानी निकलता था बाद में पूर्णतः बंद हो गया। इसको लेकर चापाकल मिस्त्री को मौखिक रूप से बोला भी गया लेकिन ध्यान नहीं दिया है। वर्तमान समय में ग्रामीण महिलाये अन्य टोले से मजबूरन पानी ढोकर पीने का पानी लेकर आती है। छह महीने से बारह घरों के अस्सी की आबादी प्रभावित है। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पीने के पानी के लिए प्रतिदिन जद्दोजहद करनी पड़ती है। सुखाड़ की स्थिति में और भी दूभर स्थिति हो गई है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रामकुमार उरांव से बात करने पर बताया कि मिस्त्री को भेजकर चापाकल ठीक करा दिया जाएगा। ग्रामीणों की पेयजल संकट दूर कर दिया जाएगा।
मौके पर नरेश भंडारी,सुरेश भंडारी, दुर्योधन भंडारी, शक्तिपद पाल, रंजीत राय, अर्जुन पाल, गीता देवी, संध्या देवी, मेनोका देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment