अब खुल रही है प्रशासनिक व्यवस्था की पोल

अब खुल रही है प्रशासनिक व्यवस्था की पोल
पाकुड़
राष्ट्रीय लोजपा के आवासीय कार्यालय पाकुड़ में महेशपुर प्रखंड के ग्राम पोखरिया की चंदा देवी पति गणेश प्रसाद भगत ने अपना समस्या बताई की मैं एक निर्धन महिला हूं मैं पिछड़ी जाति कलवार भगत हूं मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं एक लड़का जिसका नाम आदित्य भगत है लड़की छोटी कुमारी है हम लोगों का साथ ससुर घर से अलग कर दिया है और मेरे पति का स्वास्थ्य खराब रहता है किसी तरह जीविकोपार्जन मजदूरी करके होती है मिट्टी का मकान में रहती हूं बरसात के दिनों में छावनी से पानी चुकी है रातों में किसी तरह दुबक कर रात बिताने पर मजबूर हो जाती हूं 1 वर्ष पूर्व मैंने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जिला में आवेदन दिया था वे महेशपुर प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास जांच करके जिला मुख्यालय भेजन का निर्देश दिया गया था महेशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास मैंने पूछा कि मेरा पीएम आवास निर्माण करने के लिए मेरे द्वारा आवेदन दी गई थी उसमें क्या कार्रवाई हुई प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशपुर द्वारा कहा गया कि उप विकास आयुक्त महोदय पाकुड़ को लिस्ट भेजा गया है परंतु सभी का पीएम आवास निर्माण किया जा रहा है मुझ गरीब निर्धन असहाय महिला का आवास नहीं मिल पा रही है जिस कारण मैं पाकुड़ आकर जिला मुख्यालय गया लेकिन किसी पदाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई जिस कारण मैं राष्ट्रीय लोजपा के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह को अपना आपबीती सुनाया और मुझे मदद हेतु उनसे आग्रह किया उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर आपका समस्या का निदान करवा दूंगा।

Related posts

Leave a Comment