.
खेल संवाददाता द्वारा
रांची. हॉकी में झारखंड का डंका हमेशा से बजता आ रहा है. एक बार फिर अमेरिका से प्रशिक्षण लेकर लौटीं झारखंड की पांच बेटियां इन दिनों सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने विदेश के अनुभव को साझा कर यह लड़कियां अपने घर लौट चुकी हैं.खूंटी की दो बेटियों की जिंदगी को करीब से झांकने की कोशिश की.
खूंटी जिले को हमेशा से ही अपनी बेटियों पर गर्व रहा है. गर्व और गौरव की इस कड़ी में हर दिन एक नया नाम जुड़ता जा रहा है. फिलहाल खूंटी के हेसल गांव में चारों तरफ अमेरिका से हॉकी का प्रशिक्षण लेकर लौटी पुंडी शारू और जूही कुमारी के नाम की चर्चा जोरों पर है. दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों के साथ झारखंड की प्रियंका कुमारी, हेनरिता टोप्पो और पूर्णिमा नेती भी अमेरिका गयी थीं. न्यूज़ 18 की टीम जब खूंटी के हेसल गांव पहुंची तो दोनों खिलाड़ियों ने जिस उत्साह और भोलेपन के साथ अपनी अमेरिका यात्रा के अनुभव को हमसे साझा किया. वह वास्तव में सुनने के लायक है..
हॉकी खिलाड़ी पुंडी शारू ने बताया कि उसने पहली बार हवाई जहाज की यात्रा की. बहुत अच्छा लगा. हवाई जहाज की सीट बहुत अच्छी थी. अमेरिका में सबकुछ बहुत ही साफ सुथरा है. वहां लोग समय के बहुत ही पाबंद होते हैं. साबुन के बजाय लिक्विड सोप और शैंपू का ही इस्तेमाल करते हैं. पुंडी बताती है कि उसने अमेरिका में अंग्रेजी बोलनी भी सीखी. वहीं अमेरिका से लौटी खूंटी की माहिल गांव की जूही कुमारी बताती हैं कि उसे भी अमेरिका से हॉकी स्टिक मिला है. साथ में खेल के दूसरे किट भी मिले हैं. उसने बहुत ही मासूमियत से बताया कि एक दीदी ने उसे वहां चप्पल दिया है.
खूंटी के हेसल गांव की रहने वाली पुंडी शारू और पास के ही गांव माहिल की रहने वाली जूही बेहद गरीब परिवार से आते हैं. पांच भाई बहनों में एक पु़ंडी शारू का घर माता-पिता की थोड़ी सी खेती बारी के भरोसे ही चलता है. लेकिन, मिट्टी के इस घर में बेटियों की काबिलियत से रौनक की कोई कमी नहीं है. अपने-अपने घरों से माड़ भात खाकर अमेरिका की यात्रा पर निकलीं दोनों बेटियों को अपने घर से बेइंतहा प्यार है. हालांकि पुंडी के मिट्टी के घर की छत खपरैल की है, जिससे बारिश के मौसम में खूब पानी टपकता है. फिलहाल पुंडी और जूही को अमेरिका से जो हॉकी स्टिक और खेल के दूसरे समान मिले है. वह बड़े शौक से लोगों को दिखाती है. लेकिन इन सबसे अलग इन दोनों के पास अमेरिका से जुड़ी कई कहानियां और किस्से हैं, जो दोनों सुनाते नहीं थकती.