बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के द्वारपहरी निवासी भीमलाल मण्डल ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र मिंटू मण्डल के पास देशी पिस्टल होने की सूचना दिया उन्होंने शुक्रवार को पिता ने बेटे का पिस्टल छीन कर थाने में जमा कर दिया। पिता भीमलाल मण्डल ने बताया कि बेटा अपने 5-6 दोस्तों के साथ पिस्टल दिखाकर छोटा-मोटा छीना झपटी करता था। आसपास के लोगों के शिकायत के बाद मुझे यह बात पता चला जिसके बाद हमने उसे घर में पूरे परिवार के साथ बैठकर पूछ-ताछ किया और आगे से ऐसा नहीं करने का सलाह दिया। परन्तु उसने ऐसा करना नहीं छोड़ा और लोगों का शिकायत मेरे पास आता रहा जिससे बाध्य होकर हमने पिछले साल उसे अपने घर से निकाल दिया। परिवार वालों के बार बार कहने के बाद कि बेटा तुम्हारा है, क्या उम्र है अभी कहाँ रहेगा क्या खाएगा। परिवार वालों के कहने पर फिर से उसे घर मे रहने दिया। उन्होंने बताया कि बेटा 50 -60 छोटे-मोटे घटना में शामिल रहा है। वह लोगों को पिस्टल दिखाकर 2-5 हजार की छिनतई करता था। वह गांजा और दारू का सेवन करता है पैसा नहीं रहने पर लोगों से छिनतई करता था। पिता ने बताया लोगों के बार-बार शिकायत मिलने पर गुरुवार रात को परिवार वालों के साथ उसे डांट रहा था तभी बेटे ने मेरे कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया और कहने लगा पहले तुम्हे ही साफ कर देता हूँ हमने उसके हाथ से पिस्टल छीन कर सुबह थाने में जमा कर दिया। आवेदन पर करवाही करते हुए बिरनी पुलिस ने घर से बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं बिरनी पुलिस ने दावा किया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसआई नवीन कुमार अपने दलबल के साथ द्वारपहरी पहुंच कर लड़के को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को एक गोली लोडेड देशी पिस्टल मिला है उक्त लड़के को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है।