एनजीटी लागू होने के बावजूद भी नहीं थम रहा बालू का कारोबार
शिकारीपाड़ा/दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका जिला के अंतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत के आसना तीलनदी, हीरापुर नदी , चित्राकुड़ी नदी(दरका नदी) से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नियमों का अनदेखी कर अवैध बालू का कारोबार चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसना तीलनदी से आसना जंगल के बीचो-बीच रास्ता बना कर दिन के उजाले में ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है बता दें कि आसना जंगल तीलनदी से सटा हुआ है जहां से अवैध बालू का उठाव हो रहा है वह जमीन वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां से एनजीटी लागू होने के बावजूद भी अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है इसके बावजूद भी यहां दिन दहाड़े आसनबनी से हरिपुर मुख्य सड़क पर अवैध बालू लदा दर्जनों ट्रैक्टर दौड़ती नजर आ रहे हैं,
यही नही शिकारीपाड़ा अंचल क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी से भी प्रत्येक दिन ट्रैक्टरों बटवारा बालू का उठाव किया जा रहा है
इस पर प्रशासन मौन साधे हुए हैं