पूजा सिंघल और उनके करीबियों पर अब तक हुई कार्रवाई

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची: छह मई से ईडी ने पूजा सिंघल पर अपनी कारवाई शुरू की. 6 मई से लेकर आज 8 मई तक ईडी ने क्या-क्या किए. कहां तक पहुंची जांच प्रक्रिया, अब क्या होगा आगे. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
-छह मई को सुबह ईडी ने अपनी कारवाई शुरू की. सिंघल और उनके करीबियों पर रांची, कोलकाता, जयपुर, मुजफ्फरपुर, दिल्ली में दो दर्जन ठिकानों से रेड किया गया. जो देर शाम साढ़े आठ बजे तक चली-12 बजे सीए सुमन सिंह के घर पर भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया. जिसे गिनने के लिए ईडी को मशीन तक मंगानी पड़ी-1.30 बजे सेंट्रल बैंक की टीम नोटों की गिनती के लिए मशीन लेकर बूटी मोड स्थित अर्पाटमेंट पहुंची-शाम 7.30 बजे नोट की गिनती के बाद बैंक अधिकारी अपार्टमेंट से निकले.नोट गिनती में करीब छह घंटे लग गए-रात 10 बजे ईडी ने सुमन के भाई पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की–7 मई को सुबह 9 बजे ईडी की टीम पल्स् अस्तपाल पहुंची. कोलकाता से आए 12 अफसर भी टीम में शामिल. दूसरी तरफ समन को ईडी ने सोनल अपार्टमेंट से हिरासत में लिया और उसके भाई पवन को छोड़ दिया. -3.15 बजे दोपहर में ईडी की टीम जांच करके पल्स से बाहर निकली–शाम के 5 बजे र्ठडी के अधिकारियों ने पल्स अस्पताल में जांच की–शाम 7.45 बजे मेडिकल जांच के बाद सीए सुमन सिंह को कोर्ट के लिए ले गए–8 मई को सुबह ईडी ने सुमन सिंह को 12 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया

दूसरी ओर पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. पल्स अस्पताल, पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह और अन्य कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये है. उनके सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी रिमांड में रखकर पूछताछ कर रही है और अब ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को ईडी कार्यालय बुला लिया है जहां पर सुमन सिंह और अभिषेक झा को आमने-सामने बैठाकर ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे है. मालूम हो कि सुमन सिंह के ठिकाने पर जो राशि मिली है उसकी सही सही जानकारी सुमन सिंह नहीं दे पाए है. इसको लेकर अब ईडी पूजा सिंघल के पति और सुमन सिंह को आमने-सामने बैठाकर जो राशि बरामद हुई है उसका सच निकालना चाहती है.

 

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment