विशेष संवाददाता द्वारा
धनबाद. धनबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल कोयला नगरी धनबाद में हुए कई खनन दुर्घटनाओं के कारण हुई मौतों ने जहां आम लोगों को स्तब्ध कर दिया है, वहीं अब इन दुर्घटनाओं ने न्यायपालिका का भी ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसी के तहत झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर खान दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ सिविल कोर्ट से रवाना हुआ. दरअसल बीते दिनों डुमरीजोड़ में हुए अवैध कोयला खनन दुघर्टना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को धनबाद डालसा अध्यक्ष सह जिला प्रधान एवम सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने अवैध खनन दुर्घटना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ रवाना किया.
जागरूकता रथ को कोर्ट कैंपस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान धनबाद न्यायालय के सभी न्यायाधीश मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार यह जागरूकता रथ धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अवैध खनन के खिलाफ जागरूक करेगा. 26 अप्रैल से 31 मई तक यह रथ अलग-अलग इलाकों में भ्रमण करेगा और लोगों को कोयले के अवैध खनन और कानूनी सहायता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी देगा.
न्यायाधीश राम शर्मा ने बताया कि खान दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक बनाने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने, तत्सम प्रवृत्त विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के लिए चलंत लोक अदालत सह जागरुकता रथ के द्वारा 31 मई तक जिले के हर कस्बे, मुहल्ले, गांव व ब्लॉक में जाकर लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को खान दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक बनाया जाएगा और उन्हें सचेत किया जाएगा. मौके पर आए समस्याओं का तुरंत समाधान भी होगा. वहीं मौके पर मौजूद अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार निताशा बारला ने बताया कि आज जागरुकता रथ एग्यारकुंड ब्लॉक जाएगा, यह लोगों को जागरूक करने का काम करेगा.
निताशा बारला ने बताया कि जागरुकता रथ 27 अप्रैल को पंचमोहली पंचायत, 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कलिया सोल, 2 से 4 मई तक निरसा ब्लॉक, 5 मई से 7 मई तक बलियापुर, 9 से 11 मई तक गोविंदपुर, 12 से 16 मई बाघमारा ब्लॉक, 17 से 18 मई तक टुंडी ब्लॉक, 19 मई से 20 मई तक पूर्वी टुंडी ब्लॉक, 21 मई को तोपचांची ब्लॉक, 23 से लेकर 26 मई तक धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों व शहरी क्षेत्रों, 27 मई से लेकर 28 मई तक झरिया ब्लॉक, 30 मई से लेकर 31 मई तक सिंदरी और धनबाद ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी.
दरअसल बीते गुरुवार यानि 21 अप्रैल को निरसा क्षेत्र चिरकुंडा थाना क्षेत्र डुमरीजोड़ में अवैध कोयला खनन के दौरान सड़क में भूधंसान हो गया था, जिसमें ग्रामीणो ने दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई थी. हालांकि रेस्क्यू में किसी के हताहत होने के प्रमाण नहीं मिल पाया था. डुमरीजोड़ के इस खनन दुर्घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.
बता दें, धनबाद जिले में अवैध कोयला का कारोबार अपने चरम पर चल रहा है, जिले का कोई ऐसा थाना नहीं है, जहां अवैध कोयला डिपो, अवैध कोयला माइनिंग नहीं चला रहा हो. धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. पुलिस की ओर से इसे रोकने के प्रति कोई सकरात्मक पहल और कार्रवाई भी नहीं होती नजर आती है. यही वजह है कि इलाके में कोयला माफियाओं का वर्चस्व कायम है