मरकच्चों (नवलशाही)*।नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा- गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित सिंहपुर के समीप जमीनी विवाद में दोनों पक्ष के दर्जनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार चेतलाल साव व मोहन साव अपने जमीन पर मकान बना रहा था इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोग अपने अपने हरवे हथियार के साथ पहुंच कर मकान बनाने से रोकने लगे। जिससे दोनों पक्षों के द्वारा विवाद बढ़ते हुए मामला मारपीट पर उतारू हो गया और लोग एक दूसरे पर हिंसक दिखाई देने लगे जिससे लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही नवलसाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा एवं एसआई रंजीत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर कर किसी तरह से हिंसक विवाद को रोके। पहला पक्ष के मदन साव, रोहित साव, वीणा साव एवं वीणा साव की पत्नी वहीं दूसरे पक्ष के मोहन साव, राजू साव, चेतलाल साव व उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ग्रामीणों के मदद से इलाज हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेजा दिए। मालूम हो कि उक्त जमीन खाता 12 में मोहनी मसोमात व जितनी मसोमात के नाम अंकित है जिसका का विवाद दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से चल रहा था घटना को लेकर देर खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के द्वारा थाना में मामला दर्ज नहीं कराया जा सका है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...