पाकुड नगरपरिषद इलाक़े में जैसे जैसे गर्मी बड़ रही है वैसे वैसे पानी की समस्या से आम हो या खास बड़ते ही जा रही है पिछले पाँच दिनों से शहर में चाँदपुर से पाइपलाइन के माध्यम से पानी की जलापूर्ति होती है पाँच दिनों से मोटर खराब होने से पानी का जलापूर्ति नही हो रही है ज़िससे पानी की समस्या से लोग परेशान है पानी को लेकर गुस्साये लोगो ने सामजसेवी सुरेश अग्रवाल और महावीर भगत के नेतृत्व में फाटक के निकट सड़क जाम कर दिया और जमकर नगरपरिषद के विरोध हल्लाबोला घण्टो सड़क जाम होने से यातायात वाधित रहा सामजसेवी सुरेश अग्रवाल और महावीर भगत ने अनिश्चितक़ालीन घरना में बैठे गए पुलिस प्रशासन और जिला प्रसासन ने काफी समझाने बुझाने के बाद कल से पानी की आपूर्ति नियमित आपूर्ति देने की भरोसा देने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया । श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर हमारी समस्या प्रशासन नही सुनी तो हमलोग भी प्रशासन की बात नही सुनेंगे।
पाकुड़ में पानी की समस्या को लेकर रहा घंटो सड़क जाम
