राजनीतिक संवाददाता द्वारा
गिरिडीह. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के कारण पड़ोसी राज्य झारखंड के तस्कर हमेशा अवैध शराब की तस्करी करने की फिराक में जुटे रहते हैं. ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले में सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है. लाखों रुपये की शराब ट्रक के जरिये ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. इस ट्रक से लाखों रुपये की शराब बरामद की गई है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के जोरासाख से बरमसिया मुख्य मार्ग अरारी में गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या MP 09 HG 4270 को रोका गया. तलाशी के दौरान इसमें से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि अवैध शराब की खेप हजारीबाग जिला से चकाई होते हुए बिहार के जमुई जिला भेजा जा रहा था. बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब बेचना ग़ैरकानूनी है, लेकिन इस तरह के अवैध धंधे से शराब के तस्करों को काफी फायदा होता है, जिसके कारण यह फल फूल रहा है.
एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि अवैध शराब हजारीबाग से बिरनी प्रखण्ड होते हुए बिहार के जमुई जिला भेजा जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर जोरासाख (जहां से तीन रास्ता जमुआ, गिरीडीह व बरमसिया के लिए निकलता है) में पुलिस टीम को लगा दिया गया था. रात के लगभग 2 बजे ट्रक को रोकने के बाद चालक द्वारा गाड़ी में लकड़ी से बना पटरे होने की बात कही गई. जांच करने के बाद उसमें शराब पाई गई. गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लोड होने के कारण उसे बिरनी थाना ले आया गया, जहां मामला दर्ज कर आगे की करवाई के लिए गिरीडीह जिला भेज दिया गया.
इस छापामारी में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी ट्रक चालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात हो कि गाड़ी में अवैध शराब की 510 पेटी बरामद किया गया जिसका मार्किट वेल्यू लगभग 20 लाख है. बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू, मेकडोवेल्स ब्रांड की शराब बरामद की गई. शराब की बोतलों पर अरुणाचल प्रदेश का मार्क लगा हुआ पाया गया.