दिल्ली व्यूरो
दिल्ली :दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आमने-सामने हैं। पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों में तकरार देखने को मिल रहा है। इस बीच खबर है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नेताओं के बीच झड़प देखी जा सकती है। साथ ही पुलिस बीच बचाव की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार केजरीवाल के बयान को लेकर सदन की बैठक में भाजपा पार्षद निंदा प्रस्ताव लेकर आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है। इसपर आप के नेता और पार्षद माफी मांगे। इसी बीच आप के पार्षद सदन के नेता के पास पहुंच गए और फिर जमकर हंगामा हुआ।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर सामने आई थी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीव कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए।
सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘‘हत्या’’ करना चाहती है। आम आदमी पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि वह इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।
सिसोदिया केजरीवाल के आवास पर भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रर्दशन किए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरों और अवरोधकों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
गौरतलब है कि भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कथित तौर पर कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाने के लिए केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की, वहीं आप ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की।
दिल्ली सरकार ने तीनों एमसीडी से सौतेला व्यवहार किया : शाह- बता दें कि भाजपा और आप में दिल्ली की तीनों नगर निगम को एक करने के मुद्दे पर बवाल चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार ने तीनों एमसीडी से सौतेला व्यवहार किया है। आज मैं जो दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक सदन में लाया हूं, वह तीनों एमसीडी को एक एमसीडी बनाने को लेकर है।”