विशेष संवाददाता द्वारा
धनबाद. धनबाद जिले में कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. यह काला कारोबार विभिन्न थाना क्षेत्रों में फल-फूल रहा है. अवैध कोयला कारोबार को लेकर पुलिस-प्रशासन के अलावा अब राजनीतिक दल भी छापेमारी कर इसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस ने श्रीकृष्णा कोल कोक डिपो पर छापेमारी कर 25 टन अवैध कोयला जब्त किया है. साथ ही अवैध कोयला लोड किए जा रहे एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लिकडीह स्थित श्रीकृष्णा कोल कोक डिपो में निरसा सीओ नितिन शिवम गुप्ता और निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोक डिपो से भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया. अवैध कोयला लोड हो रहे एक ट्रक और एक बाइक को भी पकड़ा है. साथ ही मौके से पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम ट्रक चालक अजमुद्दीन अंसारी, कर्मचारी अब्दुल हमीद अंसारी, विश्वनाथ रवानी, मुर्शीद आलम, मो. अमानुल्लाह अंसारी है. पुलिस इन सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर तीसरा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लोड कर ले जा रहे दो ट्रकों को स्थानीय जेएमएम कार्यकर्ताओ ने पकड़ा. उन्होंने पकड़े गए अवैध कोयला लोड ट्रक को तीसरा थाना को सौप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है