विशेष संवाददाता द्वारा
पटना. पटना में पुलिस ने कॉलगर्ल रैकेट के एक हाई प्रोफाइल मामले का भंडाफोड़ किया है. कॉल गर्ल रैकेट संचालिका सुमन की कहानी अजीबोगरीब है. पटना के लव कुश अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 108 को दो साल पहले रैकेट (Sex Racket In Patna) की संचालिका सुमन नामक महिला के बॉयफ्रेंड (Boy Friend) ने किराए पर लिया था. सुमन पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन दो साल पहले अपने पति और बच्चों को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी थी लेकिन जब बॉयफ्रेंड भी उसे छोड़कर चला गया तब सुमन कॉल गर्ल बन गई.
शुरू में उसका धंधा शबाब पर था. उसके पास ग्राहकों की कोई कमी नहीं थी और पैसे की भी बहुत आमदनी होती थी लेकिन धीरे-धीरे उसके ग्राहक कम होने लगे तो दूसरी लड़कियों को भी सुमन ने अपने साथ इस गंदे धंधे में उतारना शुरू कर दिया था. सुमन के धंधे में शिवानी भी उसकी मददगार बन गई थी. शिवानी खुद कॉलगर्ल थी और दूसरी लड़कियों को उसने धंधे में जबरन उतार दिया था. देखते ही देखते इन दोनों के साथ नालंदा जिले की बबीता भी गिरोह के लिए काम करने लगी.
बबीता भी इस गिरोह के लिए लड़कियां फंसा-फंसाकर लाने लगी. शिवानी की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन बबीता की तलाश पुलिस को अभी भी है. हैरान कर देने वाला मामला यह भी है कि इस केस में पुलिस ने धनंजय नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. धनंजय ने भी अपनी पत्नी को जबरन कॉल गर्ल बना दिया था और उसके लिए खुद कस्टमर लाता था. धनंजय भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
कॉल गर्ल के लिए कस्टमर से 3000 लिए जाते थे इसमें से 1000 सुमन जगह मुहैया कराने के नाम पर वसूल लेती थी. पुलिस के मुताबिक पैसे के लिए आदमी इतना गिर जाएगा, सोचा भी नहीं जा सकता. धनंजय देह व्यापार के एवज में मिले पैसों से ही अपना परिवार चलाता था. सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में पीड़िताओं ने बताया कि वह पिछले एक माह से देह व्यापार कराने वाली संचालिका के चंगुल में फंसी थी. एक महीने में 25 दिन उनके साथ गलत कराया जाता था. हर रात कम से कम दो ग्राहक उनके साथ यौन शोषण करते थे. पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ स्थित अपार्टमेंट में पुलिस का छापा पड़ा तब वहां से कई आपत्तिजनक चीजे पकड़ी गईं.