ऐसे हैं बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो , जो 10 लाख का रंगदारी मांग रहें हैं !

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
धनबाद. झारखंड के धनबाद में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो पर हार्डकोक फैक्ट्री मालिक ने रंगदारी, धमकी, सम्पति नुकसान का मामला राजगंज थाने में दर्ज करवाया है. बाघमारा विधायक का इससे पहले भी कई मामलों में नाम आया है. अब तक उनपर 48 एफआईआर दर्ज हो चुका है. हालांंकि इन मामलों में वो बेल पर बाहर हैं. हालांकि इस बार बहुत दिनों बाद उन पर नया मामला दर्ज हुआ है.
धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में बोकारो के व्यवसायी वरुण पांडेय अपना हार्डकोक फैक्ट्री का निर्माण करवा रहे हैं. इसको लेकर कथित तौर पर विधायक द्वारा व्यव्सायी से रंगदारी मांगी जा रही है. कारोबारी के मुताबिक उससे 10 लाख की रंगदारी मांग जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर विधायक के गुर्गों के द्वारा फैक्ट्री की चाहर दीवारी तोड़ दी गई.
वरुण पांडेय के मुताबिक विधायक के समर्थक वहां पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए हथियार लहराकर चले गये. कारोबारी की शिकायत पर राजगंज थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की है. राजगंज थाने में विधायक ढुल्लू महतो के अलावा आनंद शर्मा, रामेश्वर महतो, केदार यादव, कमल किशोर पांडेय, सुकदेव महतो सहित 15- 20 अज्ञात के खिलाफ 10 लाख की रंगदारी मांगने, फैक्ट्री में तोड़फोड़, हथियार लहराने, धमकी देने,सम्पति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.
राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विधायक ढुल्लू महतो पर रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.हार्डकोक फैक्ट्री मालिक ने रंगदारी, धमकी, सम्पति नुकसान का मामला राजगंज थाने में दर्ज करवाया है. बाघमारा विधायक का इससे पहले भी कई मामलों में नाम आया है. अब तक उनपर 48 एफआईआर दर्ज हो चुका है. हालांंकि इन मामलों में वो बेल पर बाहर हैं. हालांकि इस बार बहुत दिनों बाद उन पर नया मामला दर्ज हुआ है.

Related posts

Leave a Comment